Jaunpur News: एसटीएफ ने दो अपराधी को चार रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। थाना महराजगंज टीम और एसटीएफ लखनऊ के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के डडवा में प्रतापगढ़ के दो सातीर अपराधी 1 प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली (40) पुत्र लाल जी तिवारी ग्राम उसरौली पट्टी प्रतापगढ़ दूसरा राघवेंद्र प्रताप सिंह( 37) पुत्र रणविजय सिंह ग्राम पोस्ट ताला थाना कंधई प्रतापगढ़ दोनों महराजगंज क्षेत्र के डढडवा ग्राम सभा में पहुंचे थे तभी थाना अध्यक्ष अमित पांडे और एसटीएफ के द्वारा अपराधियों को पकड़ लिया गया इनके पास से चार अदद पिस्टल, एक रिवाल्वर, तीन अदद मैगजीन ,चार जिंदा कारतूस,चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 72 BU 9123 बरामद किया गया पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news