Jaunpur News: अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में समस्त सरकारी कार्यालयों में डिजिटलीकरण की दिशा में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संचालन अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शुभम कुमार एवं नेटवर्क इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों का संचालन सुनिश्चित करना है जिससे कार्य प्रणाली को पारदर्शी, तीव्रगामी एवं प्रभावी बनाए जा सके। सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को ई-ऑफिस से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। उन्हें पत्रावलियों को तैयार करने, अग्रसारित करने आदि के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली सरकारी कार्यों में पारदर्शिता जवाबदेह और समयबध्यता सुनिश्चित करती है। इससे न केवल कार्यों में तेजी आती है, अपितु समय की भी बचत होती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कस्तूरबा बालिका विद्यालय में घरेलू गैस उपयोग एवं सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण
साथ ही अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य एनआईसी कर्मचारियों द्वारा लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के एनआईसी में ई-ऑफिस से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है तथा ई-ऑफिस से संबंधित आ रही तकनीकी समस्याओं का भी निवारण किया जा रहा है।