Thane News: संगीत साहित्य मंच द्वारा श्रावण मास के उपलक्ष्य में विशेष काव्य संध्या
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में आगामी रविवार दिनांक 3 अगस्त 2025 को अपराह्न 3.30 से मराठी ग्रंथ संग्रहालय सभागृह ठाणे (पश्चिम) में विशेष काव्य संध्या होने जा रही है।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विधु भूषण त्रिवेदी 'विद्या वाचस्पति' करेंगे एवं स्वागताध्यक्ष युवा साहित्यकार राजेश दुबे अल्हड़ असरदार होंगे। संयोजक रामजीत गुप्ता ने मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप को बताया कि उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध श्रावण गीत कजरी विशेष रूप से सुनने को मिलेगी तथा अन्य उत्कृष्ट साहित्यकारों द्वारा श्रृंगार गीत,गजल, पुरवाई का आनंद मिलेगा।
यह भी पढ़ें | UP News: प्रेम चंद भाषण प्रतियोगिता में जूनियर में हार्दिक और सीनियर में तनिष्का प्रथम
सम्माननीय अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार तिलकराज खुराना, कमलेश पाण्डेय तरुण, डॉ कृपाशंकर मिश्र, हौंसला प्रसाद सिंह अन्वेषी, त्रिलोचन सिंह अरोरा,एन बी सिंह नादान, रामप्यारे सिंह रघुवंशी, शिवप्रकाश जमदग्निपुरी, अनिल कुमार राही, वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही, रामस्वरूप साहू, श्रीमती कनकलता तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, संतोष पाण्डेय, नंदलाल क्षितिज, राजीव मिश्र की विशेष उपस्थिति होगी।काव्य संध्या दो सत्रों में विभक्त किया गया है आशा हैं कि कवियों एवं गीतकारों की संख्या भरपूर होगी।रामजीत गुप्ता सहित संगीत साहित्य मंच परिवार के सभी पदाधिकारियों ने मुंबई,नवी मुंबई, ठाणे के साहित्यकारों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि सभी की उपस्थिति समयानुसार प्रार्थनीय है।