Jaunpur News: राज कालेज में तुलसीदास एवं प्रेमचंद जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.शंभू राम ने की। डॉ. शंभू राम ने कहा कि ,"तुलसीदास ने समाज सुधारक के रूप में कार्य किया और प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों के माध्यम से तत्कालीन समाज को उजागर किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रेमचंद के उपन्यास "गोदान" का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कृषक वर्ग की स्थिति को उजागर किया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधा सिंह ने कहा कि, "दोनों साहित्यकारों ने साहित्य को समाज से जोड़ा है।
यह भी पढ़ें | Thane News: संगीत साहित्य मंच द्वारा श्रावण मास के उपलक्ष्य में विशेष काव्य संध्या
उन्होंने छात्रों को रामचरितमानस का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उनमें संयम, पुरुषार्थ, मानवता और सद्भावना आएगी।" डॉ. रमेश चंद्र सोनी ने तुलसीदास को भक्ति काल के राम काव्य धारा के कवि बताया और प्रेमचंद को यथार्थवादी लेखक बताया। उन्होंने प्रेमचंद के पत्रकारिता कार्य का भी उल्लेख किया और बताया कि उन्होंने "हंस" और "जागरण" पत्रिका का संपादन किया। मुख्य वक्ता डॉ.श्याम सुंदर दास ने कहा कि, "गोस्वामी तुलसीदास ने समाज को नई दिशा दी और उनके ग्रंथ विश्व के पटल पर सद्भाव और नैतिकता का संचार करते हैं। डॉ. रागिनी राय ने कहा कि, "साहित्य समाज का दर्पण है और मुंशी प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों के माध्यम से तत्कालीन समाज का चित्रण किया। महाविद्यालय के प्रबंधक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि दोनों साहित्यकारों ने समाज सुधारक कार्य किया। डॉ.मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |