UP News: प्रेम चंद भाषण प्रतियोगिता में जूनियर में हार्दिक और सीनियर में तनिष्का प्रथम
छात्रों को 27000 रू. की बांटी गई प्रेम चंद स्कॉलरशिप
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को सिविल लाइंस में शान्ति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर छात्रों की "प्रेम चंद भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें 20 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी बच्चों ने प्रेम चंद को एक आदर्श और प्रखर उपन्याकार बताया। बच्चों ने कहा कि उनका साहित्य आज भी प्रासंगिक है और सभी को उनका साहित्य पढ़ने में दिलचस्पी है।भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हार्दिक शर्मा प्रथम, शिवांश द्वितीय तथा अदिति ने तृतीय, ऋषि राज, धन्य मौर्य को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में कु.तनिष्का प्रथम, आयुष रावत द्वितीय तथा गरिमा ने तृतीय, पार्थिवी और नैनसी मौर्य ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 9 मेधावी छात्र-छात्राओं को 27 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी गई।
कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, इन्द्र देव त्रिवेदी, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा तथा महासचिव प्रदीप माधवार ने सभी विजयी बच्चों को पुरस्कार बांटे। विद्यालय का शत-शत प्रतिशत परीक्षाफल रहने पर प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र शर्मा और प्रगति पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, निर्भय सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, अजय खरे, राजकुमार सक्सेना, कविता सक्सेना, इरा सक्सेना, गंगा राम पाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्रवाई समय से करें पूर्ण : डीएम
![]() |
विज्ञापन |