Jaunpur News: छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्रवाई समय से करें पूर्ण : डीएम

जनपद स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत के वित्तीय वर्ष 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के समय सारणी एवं शासनादेश के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थाएं समय सारणी में दिये गये समय के अनुसार छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्रवाई पूर्ण करेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज में एकरूपता लाने का कार्य कर रहा शासन : विधायक

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद की सभी शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर से यह सुनिश्चित करेगें कि सभी पात्र छात्रों के आवेदन पत्र त्रुटिरहित ढ़ग से भरे जायेंगे, बच्चों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के लिए शिक्षण संस्था स्तर पर व्यवस्था की जाये जो संस्थाएं छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में लापरवाही करेगी, उनके मान्यता प्रत्यहरण पर विचार किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पूर्वाचल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, नोडल अधिकारी एवं जनपद की समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाओ के प्राचार्य, प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें