जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया सपा अध्यक्ष का जन्मदिन

SP president's birthday was celebrated with great pomp in Jaunpur

जगह-जगह हुए विविध कार्यक्रम, कई स्थानों पर पौधरोपण

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा में संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन समारोह पूर्वक नगर के एक होटल में प्रातः 10 बजे हर्षोल्लास पूर्वक केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि पीडीए के नायक अखिलेश यादव के जन्मदिन को 2027 में पीडीए सरकार बनाने के संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए ये संकल्प लेते हैं कि पीडीए समाज को एकजुट करते हुए 2027 में पीडीए सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

कार्यक्रम को विधायक तूफानी सरोज, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डॉ अवधनाथ पाल, दीपचंद राम, सुशील दुबे आदि ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पार्टीजनों ने गौरव शिक्षण संस्थान, एवं प्राथमिक विद्यालय बहोरा का पूरा विकास खंड धर्मापुर में वृक्षारोपण किया। जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, डॉ. सभाजीत यादव, रमापति यादव, जयंती यादव, राजेश यादव, सैयद आरिफ, कलीम अहमद, पूनम मौर्य, श्यामबहादुर पाल, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, डॉ. सरफराज़, नेपाल यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, आलोक त्रिपाठी लकी, रत्नाकर चौबे, लाल मोहम्मद राईनी, श्रवण जायसवाल, संजीव साहू सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दशक से टूटी 3 पुलियों के रेलिंग का निर्माण कार्य शुरू

इसी क्रम में वर्तमान प्रदूषित वातावरण को देखते हुये समाजवादी कुटिया के बच्चों ने मंगलवार को समाज को एक संदेश दे दिया। बच्चों ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाते हुये कुटिया प्रांगण में वृहद रूप से पौधरोपण किया। साथ ही लोगों ने अपील किया कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि अवसरों पर पौधरोपण करके प्रकृति को सहयोग प्रदान करें। यह आयोजन धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित में समाजवादी कुटिया में हुआ जहां कुटिया के संस्थापक, संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने बच्चों के साथ पौधरोपण करके केक काटा और बच्चों को खिलाते हुये कहा कि समाज में ऐसा कार्य करना चाहिये जो आने वाले दिनों में लोगों के लिये प्रेरणा बन जाय। इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक श्रीचन्द्र यादव, उमाशंकर यादव के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

SP president's birthday was celebrated with great pomp in Jaunpur

मड़ियाहूं : तहसील क्षेत्र के शिवपुर स्थित एसजे एकेडमी के प्रांगण में विधानसभा अध्यक्ष रामू मौर्य के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर पीडीए तर्ज पर सभी जनमानस से मिलकर उनकी छोटी से छोटी समस्याओं को ही सुनकर शासनिक एवं प्रशासनिक तरीके से उनकी समस्याओं का निराकरण करने की पूरी कोशिश करें और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करवाएं। जिला सचिव कैलाश नाथ यादव, जिला सचिव मंजूर हसन, जिला सचिव राजदेव पाल, महासचिव राजेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर प्रदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर जयसिंह यादव, जितेंद्र गौतम, रामधनी यादव, गामा प्रसाद सोनकर, दया यादव, अवधेश, निर्भय पटेल यादव, लुकमान खान, नैना पटेल, डॉ. अनिल यादव, लालाजी पटेल, वीरेंद्र यादव, फूलचंद यादव, भुआल मौर्या, ओमकार यादव, नीरज यादव, सुरेश यादव, दीपक यादव, सोनू यादव, चंद्रभान यादव, धर्मराज यादव, अनीश अहमद, डॉ. अखिलेश कन्नौजिया, वीरेंद्र यादव आदि लोग समाजवादी नेता एवं समर्थन मौजूद रहे।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें