Jaunpur News: एक दशक से टूटी 3 पुलियों के रेलिंग का निर्माण कार्य शुरू

Jaunpur News Construction work of railing of 3 culverts broken for a decade started

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रामगढ़ गांव के सामने व खुज्झी नाले पर पुलिया के टूटी रेलिंग का निर्माण कार्य मंगलवार को प्रारंभ हो गया। तीनों पुलिया की रेलिंग एक दशक से भी ज्यादा समय से टूटी पड़ी थी। इन स्थानों पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। टूटी रेलिंग का निर्माण न कराने पर किसानों ने एनएचएआई के अधिकारियों से कई बार विरोध भी जताया था।

आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ ग्राम पंचायत के सामने दो बड़ी पुलियों व खुज्झी नाले पर बनी एक बड़ी पुलिया की रेलिंग एक दशक से भी ज्यादा समय से टूटी पड़ी थी। रेलिंग टूटने के कारण रामगढ़ पुलिया से 6 साल पहले एक यात्री बस आजमगढ़ जाते समय पलट गई थी जिससे दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए थे। कई कार भी समय-समय पर पलट गई थी। खुज्झी पुलिया पर भी रेलिंग टूटने के कारण हादसे हुए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आईटी एक्ट के एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

3 साल पहले सड़क का नवीनीकरण कराया गया लेकिन टूटी रेलिंग नहीं बनाई गई। पूर्वांचल किसान संगठन के नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में जब­-जब मुआवजे को लेकर किसानों ने आंदोलन किया तब-तब टूटी रेलिंग का मामला उठाया। किसानों का विरोध रंग लाया। रेलिंग का निर्माण मंगलवार को प्रारंभ हो गया। पूछे जाने पर एनएचएआई के साइट इंजीनियर अभिषेक पांडेय ने बताया कि काफी समय से टूटी तीनों पुलिया की रेलिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। एक सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें