Jaunpur News: सिंधिया फैंस क्लब अध्यक्ष संदीप ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। जनपद के सिंधिया फैंस क्लब अध्यक्ष एवं बक्शा विकास खण्ड के बशारतपुर गांव निवासी भाजपा नेता संदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में उड्डयन एवं स्पॉत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से औपचारिक मुलाकात की। संदीप ने बताया कि राजनैतिक मार्गदर्शक ग्वालियर गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिंधिया फैंस क्लब के प्रमुख उद्देश्य सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ अपने कार्यक्षेत्र में जनहित और संगठन के विकास की जानकारी लेते हुए विस्तार से चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी मल्हनी विधान सभा परशुरामपुर मंडल महामंत्री एवं जिला सहसंयोजक संदीप सिंह ने बताया कि ज्योतिरादित्य जनपद में सिंधिया फैंस क्लब के विस्तार की जानकारी के साथ संगठन की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें | UP News: प्राथमिक विद्यालय रामसहायपट्टी बंद होने से नौनिहालों की बढ़ी मुश्किलें
![]() |
विज्ञापन |