Jaunpur News: सड़क बनाने के नाम पर निकले 26.43 लाख रुपए
रुपये निकलने के बाद भी नहीं बनी सड़क
बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के शिवरिहा गांव में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलभगत से बिना सड़क निर्माण कराए बगैर 26.43 लाख रुपए निकाल लिए गए। यह आरोप मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल ने लगाया साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। दरअसल कुछ ग्रामीणों ने सड़क जर्जर होने की बात विधायक से कही थी जिसके बाद मंगलवार को विधायक खुद निरीक्षण करने पहुंच गए। देखा तो सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं और सड़क की हालत एकदम जर्जर है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिंधिया फैंस क्लब अध्यक्ष संदीप ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
जिसे देखते ही विधायक ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को फोन लगाकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सड़क की लंबाई 2.3 किमी0 है और मेरे ही प्रस्ताव पर 2023-24 में स्वीकृत हुई थी और इस सड़क निर्माण के नाम पर 26.43 लाख रुपए निकाल भी लिए गए हैं जिस पर प्रमुख सचिव ने जांच करने की बात कही। बुधवार को सुबह शिवरिहा गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अधिकारियों और ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी और इस सड़क के निर्माण का आश्वासन सक्षम अधिकारियों द्वारा नहीं मिल जाता तब तक हम लोग धरने से नहीं उठेंगे। इसमें सौरभ यादव, रिंकू यादव, दीपक मिश्र, मल्कू यादव, रविन्द्र यादव, सौरभ मिश्र आदि हैं।
![]() |
विज्ञापन |