Mumbai News: समरस फाउंडेशन ने किया शिक्षक नेता शरद सिंह का सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में शिक्षक सभा के महासचिव तथा बीएमसी के वरिष्ठ शिक्षक शरद सिंह का सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने शॉल तथा पौधा से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, संगठन मंत्री सुरेंद्र पांडे, विधि सलाहकार एड प्रशांत परदेसी, भोला वर्मा तथा पूरव गांधी उपस्थित रहे। महापौर पुरस्कार से सम्मानित शरद सिंह, 1 अगस्त से सेवानिवृत हो रहे हैं। 27 जुलाई को गोरेगांव पूर्व स्थित आईबी पटेल मनपा शाला सभागृह में दोपहर 11 बजे से उनकी सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। संस्था की तरफ से उन्हें सेवानिवृत्ति की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।