Jaunpur News: बारिश से कच्ची दीवार गिरी, किशोर की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे बारिश के दौरान एक कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में 15 वर्षीय अंशू यादव दीवार के मलबे में दब गया। अंशू अपने घर से खेलने निकला था और पड़ोसी के मकान से गुजरते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने किशोर को मलबे से निकाला और उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि अंशू सुधारक यादव का पुत्र था और उसका घर हादसा स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गौराबादशाहपुर में निकाली गई कलश यात्रा
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news