Jaunpur News: छात्रा अपहरण को लेकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल रामधनी बिन्द के नेतृत्व में तमाम महिलाओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि अधिकारी को सौंपा। पत्रक के माध्यम से कहा गया कि ग्राम दारूनपुर थाना सुजानगंज तहसील मछलीशहर निवासी रामकृपाल बिन्द पुत्र बनवारी बिन्द की लड़की सरिता बिन्द 18 वर्ष कक्षा 11 की छात्रा है। बीते 3 जून को घर से निकलकर बरईपार बाजार दवा लेने गयी थी कि रास्ते में जिला प्रतापगढ़ का अरविन्द पाठक अपहरण कर लिया। आरोप के अनुसार अरविन्द माफिया किस्म का व्यक्ति है जो लड़की के माता-पिता को बराबर फोन करके धमकी देता है कि तुम्हारी लड़की दिल्ली है। लखनऊ है। मुलाकात करना है तो कर लो। अरविन्द के गलत कृत्यों व लड़की के अपहरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। कार्रवाई नहीं हुई तो भागीदारी न्याय मोर्चा घटक दल भारतीय मानव समाज पार्टी व राष्ट्रीय उदय पार्टी जनान्दोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी जवाबदेही शासन/प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जीत लाल निषाद जिलाध्यक्ष भारतीय मानव समाज पार्टी, बबलू पाल जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय उदय पार्टी, मुन्ना लाल, अजय पाल, मालती बिन्द, मुनीता, मंजू, भइया लाल बिन्द, सुरेन्द्र पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें