Jaunpur News: इन्टरनेशनल अधिवेशन में शामिल होने के लिये डा. क्षितिज अमेरिका रवाना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल का 107वां वार्षिक अधिवेशन ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, अमेरिका में 13 से 17 जुलाई तक आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा रवाना हुये। रवाना होने से पहले नगर के ताड़तला स्थित उनके आवास पर लायन्स सदस्यों ने एकत्र होकर डा. क्षितिज शर्मा का माल्यार्पण करके बुकें देकर उन्हें विदा किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टण्डन ने कहा कि डॉ क्षितिज शर्मा के इण्टरनेशनल अधिवेशन अमेरिका जाना सभी लायन्स सदस्यों के लिए गर्व की बात है। अधिवेशन में सेवा परियोजनाओं, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक लक्ष्यों पर चर्चा के अलावा सदस्यों के सर्वांगीण विकास और कार्यों की समीक्षा व आगे की रूप-रेखा निर्धारित की जायेगी जिसमें दुनिया भर के लायन्स सदस्य शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्रा अपहरण को लेकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का प्रदर्शन

डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है जिसमें दो सौ से अधिक देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में 48 हजार से अधिक क्लबों में 1.4 मिलियन से अधिक सदस्य हैं। अधिवेशन की विशेषता यह है कि इस बार इंटरनेशनल प्रेसीडेन्ट ए.पी. सिंह कोलकाता भारत से बने हैं जिन्हें शपथ दिलाई जायेगी। यह लायन्स इतिहास में चौथी बार है जो भारत से इंटरनेशनल अध्यक्ष बने हैं। इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष अतुल सिंह, लायन्स पवन अध्यक्ष डॉ सूरज जायसवाल, लायन्स गोमती अध्यक्ष डॉ राजेश मौर्य, जोन चेयरमैन धीरज गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र प्रधान, रामकुमार साहू, योगेश गुप्ता, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें