Jaunpur News: इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटवार हाल्ट रेलवे स्टेशन पर जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी ट्रेन पर अज्ञात अराजक तत्वों ने बुधवार की शाम पत्थरबाजी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि की वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते। खबर है कि पत्थरबाजी में ट्रेन के कई खिड़की का शीशा टूट गया है, इसमें कुछ यात्री भी घायल हुए हैं, लेकिन घायलों का नाम पता नहीं चल सका। मालूम हो कि अचानक ट्रेन पर हुई अंधाधुन पत्थरबाजी से ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैल गयी। फिलहाल ट्रेन कुछ देर बाद वहां से रवाना हुई।

मामले को लेकर आरपीएफ प्रभारी जंघई प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस कटवार बाजार हाल्ट स्टेशन पहुंची थी तभी अचानक चेन पुलिंग हुई। ट्रेन के रुकते ही दर्जनों लोग ट्रेन पर पत्थर चलाने लगे। यह देख कोच में बैठे यात्री में चीख पुकार मच गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल तीन की मौत

लोग कोच में ही आड़ लेकर छुपने लगे। पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के खिड़की के कई शीशे टूट गए। कुछ यात्रियों को भी पत्थर लगने से चोट लग गयी है। कुछ देर बाद ट्रेन रवाना हुई। अब पत्थर क्यों चलाया गया यह पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि वीडियो की जानकारी ली जा रही है उसके आधार पर सभी को चिह्नित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्टेशन मास्टर कोमल सिंह की तहरीर पर संबंधित धारा 191(2), 125, भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2/3 तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत 4 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें