Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल तीन की मौत
टेंपो और मोटरसाइकिल में हुई थी टक्कर
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समाधगंज भवानी पुरमोड़ के पास बुधवार की शाम 6 बजे के करीब सवारी उतार रहे एक ऑटो रिक्शा और मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 3 लोग घायल हो गए थे, जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। बताते दें कि एक ऑटो रिक्शा मछलीशहर से सवारी भरकर जौनपुर की तरफ आ रहा था कि समााधगंज बाजार भवानीपुर मोड़ के पास पहुंचने पर ऑटो खड़ी करके चालक सवारी उतार रहा था। तभी विपरीत दिशा से 25 वर्षीय सौरभ गौड़ निवासी मतरी थाना मछलीशहर अपने बाइक से पहुंचा और ऑटो रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतना जोरदार था कि वह बाइक लेकर गिर गया और उसके सर में गंभीर चोट आ गई। ऑटो रिक्शा से उतर रहे 22 वर्षीय श्वेता गौतम निवासी टेकारी 60 वर्षीय रामपाल चौहान निवासी चक इंग्लिश भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान लगभग 11 बजे तीनों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल कब्जे में लेते हुए सबको मर्चरी हाउस भेज दिया। इधर, घटना से तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ऑटो चालक को भी हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रोटरी क्लब जौनपुर ने पीली नदी तट पर किया वृक्षारोपण
![]() |
विज्ञापन |