Jaunpur News: मोहर्रम के छठवीं का निकला जुलूस, अकीदतमदों ने पढ़ा नौहा, किया मातम

Jaunpur News: मोहर्रम के छठवीं का निकला जुलूस, अकीदतमदों ने पढ़ा नौहा, किया मातम

ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम की लोगों ने किया ज़्यारत

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 6 मोहर्रम की रात्रि, मोहल्ला अजमेरी में हवेली ख़ान बहादुर मुफ्ती हैदर हुसैन मरहूम में, मुफ्ती अनवार हैदर एडवोकेट के इमामबाड़े में मजलिस हुई और ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम का जुलूस अक़ीदत के साथ उठा जिसमे लोगों ने ज़ियारत किया मन्नतें मांगी और नौहा पढ़ा मातम कर हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाया। जुलूसे अज़ा की मजलिस में सोज़ख्वानी हैदर काज़मी ने किया। पेशख्वानी कैफी मोहम्मदाबादी ने किया। मजलिस को मौलाना सैय्यद मोहम्मद हसन आब्दी आजमगढ़ ने मजलिस को खिताब करते हुए इमाम हुसैन के किरदार पर रोशनी डाली और बताया कि इमाम हुसैन की जंग कर्बला में इस्लाम को बचाने के लिए असत्य पर सत्य की जंग यजीद के साथ हुई। इस दौरान हुसैन ने अपना सर को कलम करवा कर बता दिया मगर इस्लाम दीन बचा लिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News:  बराई फीडर पर तैनात संविदाकर्मी की दबंगों ने की पिटाई

हुसैन की शहादत के बाद आज तक हर घर में हुसैन का नाम लिया जाता है। मौलाना ने कहा कि हुसैन ने जिस तरह से करबला के मैदान में अपनी कुर्बानी पेश की उसकी मिसाल आज तक दुनिया में नहीं मिलती। उन्होंने इमाम पर हुए मसायब दुख पढ़ा तो लोग रोने लगे। मजलिस के बाद शबीहे ज़ुल्जनाह व अलम और शबीहे ताबूते अली अकबर (अ.स.) बरामद हुई। मुफ्ती शारिब मेहंदी ने ग़मगीन आवाज़ मे बैनिया नौहा पढ़ा। जुलूस में अंजुमन सज्जादिया मुफ्ती मोहल्ला ने नौहा पढ़ा व मातम किया। जुलूस देर रात समपन्न हुआ। इस अवसर पर मुफ्ती अनवार हैदर, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पिनकी आब्दी, नैयर आज़म, दानिश काज़मी, सै. मो. हसन नसीम, मौलाना सै. मो. शाज़ान ज़ैदी, मुफ्ती नजमुल हसन, कायम आब्दी, इसरार हुसैन एडवोकेट, असलम नक़वी, मो. आदिल, पम्मी रिज़वी, तालिब ज़ैदी, हुसैन मुस्तफा वजीह, हुसैन अहमद, अनवारूल हसन आदि सहित महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें