Jaunpur News: नदी में नहाने गया बालक डूबा, मौत

Jaunpur News A boy who went to take bath in the river drowned and died

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव में गुरुवार को दो साथियों संग गोमती नदी में नहाने गया पानी में डूब गया। घटना के लगभग दो घंटे बाद उसका शव गोताखोरों ने घटनास्थल से 50 मीटर दूर खोज निकाला। आननफानन में उसे सीएचसी बदलापुर ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि भेलूपुर गांव निवासी संतू निषाद का 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस एक सप्ताह पूर्व कृष्णापुर गांव में अपने मौसा अशोक उर्फ राजा निषाद के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोहर्रम के छठवीं का निकला जुलूस, अकीदतमदों ने पढ़ा नौहा, किया मातम

 साथ में उसकी मां गुड्डी देवी भी गई थी। गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे प्रिंस हम उम्र दो साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने चला गया। जहां घाट पर एक नाव‌ बंधी देख दोनों साथी उस पर चढ़ नदी के पानी में छलांग लगाकर नहाने लगे। प्रिंस भी नाव पर चढ़ पानी में कूद गया। वह गहरे पानी में डूबने लगा तो दोनों साथी भागकर घर पहुंच इसकी जानकारी स्वजनों को दिए। लोग मौके पर पहुंचे तो प्रिंस कहीं दिखाई नहीं दिया। कुछ तैराकों ने पानी में उतर उसकी तलाश शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से 50 मीटर आगे पानी में उतराया दिखा। मृत बालक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता रोजी रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद में रहते हैं। बालक की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों के करुण क्रंदन से वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गई।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें