Jaunpur News: बराई फीडर पर तैनात संविदाकर्मी की दबंगों ने की पिटाई

Jaunpur News: The contract worker posted at Bharai feeder was beaten up by the bullies

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बराई गांव के विद्युत उपकेंद्र पर एसएचओ पद पर तैनात संविदाकर्मी की बुधवार की रात्रि में दबंगों द्वारा डंडे और राड से पिटाई करने से संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि बराई विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी मुलायम सरोज पुत्र त्रिभुवन सरोज को पूरेव गांव के प्रदीप राजभर पुत्र रामचंदर राजभर अपने अन्य 4 साथियों के साथ रात्रि में विद्युत उपकेंद्र की चहारदीवारी फादकर अंदर घुस आये और कहा कि 10 केवीए के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है, तुरंत ठीक करो कोई कर्मचारी न होने के कारण सुबह बनवाने की बात मैंने कही। आरोप यह है कि इतना सुनते ही वे लोग जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए मुझे डंडे और राड से मारने लगे और तोड़फोड़ करने लगे, जिससे मुझे गंभीर चोटें आयी और जाते-जाते मेरे पर्स में रखा 4500 रुपए नगद और आधार कार्ड सिम कार्ड भी लेते गये। विभागीय सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मेरा उपचार मेडिकल कराया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बढ़ते चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भय

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें