Jaunpur News: बढ़ते चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भय
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई चोरी की घटना सामने आ रही है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। हाल की एक घटना जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी के गांव शचीपुरम की है, जहां रामभद्राचार्य जी के प्रयास से बनवाएं गए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष सुजानगंज को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि विद्यालय में 1 जुलाई 2025 को गांव के ही अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर विद्यालय में रखे सामानों की चोरी कर ले गये। वहीं प्रधानाध्यापक का आरोप है कि विद्यालय के ताला तोड़ने की घटना अक्सर देखी जाती है। इसके पूर्व पिछले सप्ताह भी क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर श्री बाबा धीरदास पर घंटा चोरी के प्रयास तथा जय बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर पर हुए घंटा चोरी का सुजानगंज पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार
![]() |
विज्ञापन |