Jaunpur News: चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय हमराह उ.नि. ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगल वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष, संजय शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुंगराबादशाहपुर उम्र करीब 35 वर्ष, महेश बिन्द पुत्र निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष, बिरेन्द्र कुमार साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 47 वर्ष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 5 अक्टूबर तक कक्षा 9-12 पूर्वदशम् व दशमोत्तर कक्षाओं के लिए समयावधि

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर उ.नि. ईशचन्द यादव द्वारा दाखिला तहरीर पर मु.अ.सं. 269/25 धारा 313 बीएनएस थाना लाइन बाजार बनाम मंगल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, संजय शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुँगराबादशाहपुर, महेश बिन्द निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज और बिरेन्द्र कुमार साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज के पंजीकृत हुआ है। गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर उप निरीक्षक ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए आपस में किसी घर में चोरी करने की बात कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बदमाशों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से एक बड़ा पेंचकश, एक छैनी, एक कटर, एक हठौड़ी बरामद हुई है।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें