Jaunpur News: चोरी, लूट के सामनों के साथ 3 अन्तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट से संबंधित अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए विभिन्न मुकदमों में चोरी, लूट के सामानों के साथ 3 अन्तर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा लूट के माल की सकुशल बरामदगी करते हुये अभियुक्तगण सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर निवासी मरगुपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष, मनीष रजक पुत्र महेन्द्र रजक निवासी ग्राम सकरा थाना मुंगराबादशाहपुर उम्र करीब 27 वर्ष, प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम चमरु नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वादी मुकदमा नन्द किशोर सिंह निवासी यूपी सिंह कालोनी थाना लाइन बाजार से सुबह टहलकर घर आते समय अज्ञात लूटेरो द्वारा पिस्टल दिखाकर वादी की सोने की अंगूठी व चेन लूट लेने के सम्बन्ध में दी तहरीर पर मामला दर्ज हुआ था। 24 जून को वादिनी श्रीमती ज्योति शुक्ला निवासी देवनहरी थाना थरवई जनपद प्रयागराज, जौनपुर के द्वारा वादिनी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर मामला दर्ज हुआ था। 26 जून को वादिनी श्रीमती पुष्पा पटेल निवासी ग्राम तुलापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की सोने की चेन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गई मामला दर्ज हुआ था। 27 जून को वादी पंकज अग्रहरी निवासी गुलजारगंज रईया थाना सिकरारा के द्वारा वादी की पत्नी गुडिया अग्रहरी के गले से सोने के चेन छीन लेने के सम्बन्ध में दी तहरीर पर मामला दर्ज हुआ था। इन सभी घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम को जरिए मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि यूपी सिंह कालोनी के पास पिस्टल सटाकर लूट करने वाले बदमाश पालपुर तिराहा(सैदनपुर बगीचे के पास) सोना बेचने-खरीदने की बात कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बदमाशों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी, बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार मय टीम, निरीक्षक केके सिंह, स्वाट टीम प्रभारी (मय टीम), उनि प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी डेल्टा (मय टीम), नि. मनोज ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस (मय टीम), उ.नि. अरविन्द कुमार यादव, चौकी प्रभारी टीम (मय हमराह) शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |