Jaunpur News: योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरु हुई तैयारियां
पतंजलि योग परिवार नें परम्परागत तरीके से हवन-यज्ञ के साथ मां शीतला धाम को सबसे पहला आमंत्रण देकर किया शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ बनानें के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू कर दिया गया है। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों के द्वारा चौकियां स्थित मां शीतला धाम में पूजा अर्चना कर और प्रथम आमंत्रण को मां के श्रीचरणों में समर्पित करते हुए योग शिविर की तैयारियों का शुभारंभ किया। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है की यह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुत ही विशेष ढंग से किया जाता है जिसमें एक व्यक्ति को एक सौ से अधिक घंटों तक योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक अभ्यासों को कराकर पूरी तरह से पारंगत किया जाता है।जिले स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पांच दिनों तक योग गुरु बाबा रामदेव के सानिध्य में रहकर एडवांस योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इसके बाद योग शिक्षक का प्रमाणपत्र प्राप्त होता है जिसके माध्यम से वह व्यक्ति वैश्विक स्तर पर योगाभ्यास को कराकर लोगों को स्वस्थ और समृद्ध बना सकता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 10 हजार के इनामिया समेत 7 अभियुक्तों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की आज वैश्विक स्तर पर आंकड़ों को देखें तो अपना देश धीरे-धीरे डायबिटीज और हृदय रोगियों की राजधानी बनती जा रही है। जो हम सभी के लिए एक चुनौती बनती जा रही है। हर घर तक योग को पहुंचाकर ऐसी चुनौतियों से निपटा जा सकता है। महर्षि पतंजलि के योग दर्शन के अनुसार आसन, ध्यान और प्राणायामों के माध्यम से ही आनंद तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को सुव्यवस्थित ढंग से नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को अपनी जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहते हुए लम्बे जीवन को पाया जा सकता है। इस मौके पर पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण जी, शंभुनाथ, डा हेमंत, रामकुमार,राजकुमार, अरविन्द कुमार, अर्जुन सिंह, त्रियंबकम मिश्रा, विकास यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।