Jaunpur News: शहीद कांस्टेबल की पत्नी को मदद के नाम पर चंदा वसूलकर खा गया पुलिसकर्मी
मानवता को किया शर्मसार, एसपी ने किया निलंबित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक पुलिसकर्मी के कारनामे से खाकी के साथ मानवता भी शर्मसार हो गई। पुलिस कर्मी ने शहीद साथी के घरवालों को आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये वसूले। उसे मृतक के घरवालों को न देकर खुद अपने पास रख लिया। शिकायत पर एसपी ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। दो माह पूर्व चंदवक थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को खुज्जी मोड पर चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पिकअप से कुचल दिया था। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News:हर हर महादेव: कांवरियामय हुआ जौनपुर, गगनचुम्बी लगे जयघोष
ड्यूटी के दौरान पशु तस्करों की क्रूरता का शिकार होने वाले दुर्गेश सिंह की पत्नी को आर्थिक सहायता देने के लिए विभाग एकजुट हुआ। पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दी थी। आरोप है कि थाने पर तैनात पुलिसकर्मी अजय कुमार राव ने दुर्गेश की पत्नी को आर्थिक सहायता देने के नाम पर क्षेत्र के कई लोगों से करीब चार लाख रुपये इकठ्ठा किया। लोगों ने सहानुभूति में मदद के नाम पर पैसे दिया लेकिन अजय ने ये पैसे दुर्गेश की पत्नी को न देकर अपने पास ही रख लिया। मदद करने वालों ने केराकत, गौराबादशाहपुर और चंदवक थाने के लोग भी थे। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से शिकायत की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच सौंपी। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी अजय कुमार राव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।