Jaunpur News: बस से निकला धुएं का गुबार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुफ्तीगंज में मध्य बाजार में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जौनपुर से केराकत जा रही एक निजी बस में अचानक तेज धुएं का गुबार उठने लगा। धुएं को देखते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने की कोशिश में यात्री बस से कूदकर भागने लगे। इस मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, धुएं का गुबार इतना घना था कि कुछ देर के लिए चारों तरफ अंधेरा छा गया। बाजार क्षेत्र में भी लोग घबरा गए और सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते धुआं शांत हो गया। इस घटना ने निजी सवारी वाहनों की फिटनेस और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह की हालत में यह बस थी, उसे देखकर यह सवाल उठना लाजमी है कि ऐसे वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र आखिर कैसे मिल जाता है। किसकी अनुमति से ऐसे जर्जर वाहन सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं।