Jaunpur News: 21 लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 21 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-
1. थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियों 1. अश्वनी यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी मैरादखान थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, 2.जितेन्द्र पुत्र मुसे निवासी पारापट्टी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3. गुलजार पुत्र मगरु निवासी पारापट्टी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 4.लालजी पाल पुत्र स्व0 रामेश्वर पाल निवासी गोपालापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 5.दिनेश पाल पुत्र लालजी पाल निवासी गोपालापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
2. थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियो 1. अरूण कुमार मिश्रा पुत्र कपिलदेव, 2. मोहम्मद मेहदी पुत्र इफ्तेखार हुसेन निवासी बड़ागाँव थाना शाहगंज जौनपुर, 3. वैभव दुबे पुत्र सुभाषचन्द्र दुबे निवासी जगदीशपुर थाना पवारा जौनपुर, 4. सूरज विन्द पुत्र बसन्त लाल विन्द निवासी हुसैनाबाद (केवटान छोटका पुरा) थाना शाहगंज जौनपुर, 5. हसीब कुरैशी पुत्र जलील कुरैशी निवासीगण बडागाव थाना शाहगंज जौनपुरको शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: त्रिलोचन महादेव पहुंचे एसपी, व्यवस्था का लिया जायजा
3. थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 07 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना खेतासराय पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 07 व्यक्तियो 1. रामधनी पुत्र फेरु राम, 2. जगदीश प्रसाद पुत्र स्व0 रामखेलावन, 3. सुरेन्द्र कुमार रपुत्र छोटेलाल, 4. राजेश यादव पुत्र स्व0 चुलबुल यादव, 5. मोहित कुमार पुत्र श्री जगदीश प्रसाद, 6. चुन्ना लाल यादव पुत्र बल्ली यादव, 7. राजेन्द्र यादव पुत्र बल्ली यादव निवासीगण मानीकलाँ थाना खेतासराय जिला जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
4. थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना पवारा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 03 व्यक्तियो 1.संदीप पटेल पुत्र स्व0 लालबहादुर उम्र 20 वर्ष ग्राम कौरहां थाना मछलीशहर जौनपुर, 2.राजू सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी मुडाव थाना पवारा जनपद जौनपुर, 3. अमरनाथ सिंह पुत्र स्व0 भगवती दीन उम्र 52 वर्ष निवासी मुडाव थाना पवारा जनपद जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
5. थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना जफराबाद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 01 व्यक्ति 1.सवि निषाद पुत्र काली प्रसाद निषाद निवासी नावघाट थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 20 वर्ष, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
![]() |
विज्ञापन |