Jaunpur News: : पर्स के साथ चोर को पुलिस ने पकड़ा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक नेतृत्व में थाना स्थानीय पर तैनात उ0नि0 गोविन्द मौर्या, का0 नितीश यादव द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल सदर जौनपुर से पर्स व कुछ नगदी रुपये चुराने वाले अभियुक्त अनोज चमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी छितौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को जिला अस्पताल सदर जौनपुर में इलाज कराने आये व्यक्ति वशिष्ठ गौतम पुत्र विश्वनाथ निवासी जमैथा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा पकड लिया गया, जिसको लाकर थाने पर दाखिल किये तथा पर्स व नगदी के संबंध में वशिष्ठ गौतम उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 224/25 धारा 303(2)317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त की नियमानुसार गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निर्वाचित सभासद कयाम खान के निर्वाचन को न्यायालय ने ठहराया सही