Jaunpur News: पेट्रोलपंप कर्मी पर पिटाई का आरोप, मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के निंदूरपुर पेट्रोल पंप पर तेल लेने गए दलित युवक ने पेट्रोलपंप कर्मी पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मनापुर गांव निवासी ठलू मुसहर ने बुधवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि वह मंगलवार को अपने चाचा की बाइक लेकर निंदूरपुर स्थित एस ऑटोमोबाइल पर पेट्रोल लेने गया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऐतिहासिक अलम नौचंदी और जुलूस-ए-अमारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
जब प्रार्थी द्वारा 30 रुपए का पेट्रोल पंप कर्मी से मांगा गया तो उसने हीलाहवाली किया। आरोप है कि इसी दौरान कर्मचारी द्वारा उसे डांट कर भगाया जाने लगा। जब प्रार्थी ने 30 रुपए तेल लेने की जिद की तो कर्मचारी आकाश उपाध्याय व एक अन्य द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंप कर्मी आकाश उपाध्याय व एक अज्ञात कर्मचारी पर मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |