Jaunpur News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के एक मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने घर के पड़ोस में मेडिकल स्टोर संचालक पर 2 वर्ष से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मड़ियाहूं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि सुदनीपुर गांव निवासी अनुज कुमार पटेल की उसके पड़ोस में मेडिकल स्टोर की दुकान है। प्रार्थिनी का उसकी दुकान पर दवा लेने के लिए अक्सर आना-जाना होता था।
उक्त मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा उसे दुकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा उसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ 2 वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे धमकी देकर उससे काफी रुपया भी वसूला गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार पटेल निवासी सुदनीपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।