Jaunpur News: एसपी के निर्देश पर पति, देवर सहित 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर सास, ससुर, पति सहित 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया है। नगर के मिश्राना मोहल्ला निवासी रूपल देवी पुत्री रामआसरे शर्मा ने 11 जुलाई 25 को एसपी जौनपुर को प्रार्थना पर दिया कि उसका विवाह 28 फरवरी 2019 को सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम कौडर निवासी हितेश शर्मा के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। उनके माता-पिता द्वारा अपने सामर्थ्य से अधिक दान उपहार दिया गया था। तिलक में 50,000 नगदी सहित लगभग 6 लाख रुपए खर्च हुआ था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऐतिहासिक अलम नौचंदी और जुलूस-ए-अमारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए तरह-तरह की प्रताड़ना व मारना पीटना शुरू कर दिया गया था। ससुरालियों द्वारा कार व 5,00,000 की मांग की जा रही थी। लोग कह रहे थे कि लड़का 50,000 महीना कमाता है उस हिसाब से दहेज नहीं मिला। घटना जून 2022 की है। पति व देवर मिलकर उसकी पिटाई किए। उसे घर से बाहर निकाल दिए। प्रार्थिनी का भाई ससुराल जाकर लोगों को समझाया, लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं हुए। भाई के साथ मायके चली आई। 21 जून 2025 को महोदय के यहां प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे महिला सेल सुलह समझौता के लिए भेज दिया गया। महिला सेल द्वारा कई बार मेडिएशन कराया गया लेकिन पति व उसके परिजनों पर कोई असर नहीं हुआ। वह लोग कह रहे हैं कि ले नहीं जाएंगे चाहे जो हो जाए। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को मड़ियाहूं पुलिस ने पति हितेश शर्मा, ससुर अशोक शर्मा, सास मंजू देवी, देवर वीरू और बुआ सास के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।