Jaunpur News: शांति भंग के आरोप में 33 लोगों का चालान कर भेजा गया न्यायालय

Jaunpur News: शांति भंग के आरोप में 33 लोगों का चालान कर भेजा गया न्यायालय

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 33 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-

1. थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियों 1.शिवंश चौरसिया पुत्र शंकर लाल निवासी अरसिया थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर, 2. शिव राजभर पुत्र विनोद कुमार निवासी महमदपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, 3. दिलीप कुमार पुत्र प्रहलाद यादव निवासी मुस्तफाबाद थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर, 4. रामकुमार पुत्र रामलोचन निवासी बरौत थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर, 5. रामगोपाल बिन्द पुत्र बलदेव बिन्द निवासीगण बरौत थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया । 

2. थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा 07 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 07 व्यक्तियों 1. आशा देवी पत्नी स्व0 लालबहादुर निवासी ग्राम कौरहां थाना मछलीशहर जौनपुर, 2. पूजा पटेल पत्नी स्व0 कमलेश पटेल निवासी ग्राम कौरहां थाना मछलीशहर जौनपुर, 3. रामपाल पुत्र समई पाल निवासी सजईकला थाना पवारा जनपद जौनपुर, 4. विक्रमाजीत पाल पुत्र रामकरन पाल निवासी सजईकला थाना पवारा जनपद जौनपुर, 5. सुनील पटेल पुत्र बह्मदेव पटेल निवासी होलपुर थाना पवारा जौनपुर, 6. मोनी यादव पत्नी विनोद कुमार यादव निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर, 7. रंजू यादव पत्नी राकेश कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

3. थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियों 1. जितेन्द्र पुत्र बाब राम, 2. दिलीप पुत्र हीरालाल निवासीगण सबरहद बलुआपार थाना शाहगंज जौनपुर, 3. सौरभ कुमार पुत्र रामचेत, 4. लक्ष्मीचन्द्र पुत्र रामअधार राजभर निवासीगण बेलवाई थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर, 5. श्रीभगवान पुत्र राजकरन सिंह निवासी घाटमपुर थाना अखंडनगर सुल्तानपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज में एमडीएम योजना के तहत बच्चों में बंटी हलवा पूड़ी

4. थाना मीरगंज पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना मीरगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 02 व्यक्तियों 1. विजयनारायण  पुत्र स्व0 गुलथीराम निवासी ग्राम बसेरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष, 2.चन्द्रशेखर पुत्र जगतनारायण  निवासी ग्राम बसेरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

5. थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना मीरगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 03 व्यक्तियों 1. केशव प्रसाद पटेल पुत्र विजयशंकर पटेल उम्र 33 वर्ष, 2. तेजबहादुर पटेल पुत्र रामसेवक पटेल उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम रसुलहा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 3. राकेश पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी हरसिंहपुर थाना नेवढ़िया जौनपुर उम्र 32 वर्ष को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

6. थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 04 व्यक्तियों 1.कमलेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर, 2.अवधेश यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर, 3.रमेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर, 4. मोहम्मद इजहार पुत्र मो. हसन निवासी ग्राम काजीकोट थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

7. थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 07 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 07 व्यक्तियों आजाद पुत्र कमलेश 2. आकाश पुत्र दिनेश निवासी गण रामपुर चौकिया थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर 3. शनि कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी रामपुर जिवन हिसार थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर 4. भीम कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी काकरपुर पतहना थाना सरायख्वाजा जौनपुर 5. अन्नू कुमार पुत्र रामदीन निवासी सलारपुर थाना करौदीकला जनपद सुल्तानपुर हालपता काकरपुर पतहना थाना सरायख्वाजा जौनपुर 6. मनीष कुमार पुत्र साहेबलाल निवासी पतहना थाना सरायख्वाजा जौनपुर 7. सोनू कुमार पुत्र रामाश्रय निवासी बमैला थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें