Lucknow News: यूपी के स्किल्ड यूथ आइकॉन साझा करेंगे अपनी सक्सेस स्टोरीज
पीएम मोदी के कौशल भारत संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में "युवा कौशल चौपाल" का आयोजन
15 और 16 जुलाई को लखनऊ में होगा दो दिवसीय आयोजन, कौशल प्रशिक्षित युवा साझा करेंगे अपनी कहानियां
पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित युवाओं में से 11 को "कौशल यूथ आइकॉन" के रूप में किया जाएगा सम्मानित
युवा कौशल चौपाल बनेगा यूथ मोटिवेशन मूवमेंट, स्किल इंडिया विज़न को मिलेगा नया आयाम
कार्यक्रम के असली नायक होंगे वो युवा जो कभी बेरोजगार थे और आज खुद दूसरों को रोज़गार दे रहे हैं
नया सवेरा नेटवर्क
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज में एमडीएम योजना के तहत बच्चों में बंटी हलवा पूड़ी
यूथ मोटिवेशनल मूवमेंट की तरह होगा कार्यक्रम
इस आयोजन की जानकारी देते हुए कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह मंच स्किल इंडिया के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। इससे हर गांव, हर कस्बे के युवा को यह संदेश मिलेगा कि कौशल ही सच्ची ताकत है और इससे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा जा सकता है। युवा कौशल चौपाल महज़ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक यूथ मोटिवेशन मूवमेंट होगा, जहां असली नायक होंगे वो युवा जो कभी बेरोजगार थे और आज खुद दूसरों को रोज़गार दे रहे हैं। किसी ने ट्रेनिंग के बाद मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर शुरू किया, तो किसी ने ब्यूटी पार्लर या डिजिटल स्टूडियो। किसी ने होटल में नौकरी पाई, तो किसी ने खुद की कैफे चेन शुरू कर दी।
कौशल यूथ आइकॉन के रूप में भी किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम में पिछले तीन वर्षों में मिशन से प्रशिक्षित एवं सेवायोजित हजारों युवाओं में से चयनित 11 उत्कृष्ट युवक/युवतियों को मंच प्रदान किया जाएगा, जो चौपाल में बतौर युवा वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। यह मंच न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि कौशल आधारित सफलता की सामाजिक स्वीकृति को भी बल देगा। इन सभी प्रतिभाशाली सेवायोजित युवाओं को "कौशल युथ आइकॉन" के रूप में विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। यह सम्मान प्रदेश के लाखों युवाओं को यह संदेश देगा कि कौशल प्राप्त कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है। यह आयोजन न केवल इन युवाओं के आत्मविश्वास और पहचान को मजबूती देगा, बल्कि कौशल आधारित सफलता की सामाजिक स्वीकार्यता को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।
![]() |
विज्ञापन |