Jaunpur News: चेयरमैन रुकसाना ने लगाया आम का पौधा
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की देखरेख में किया गया। सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने अपने निवास से वृक्षारोपण के महाअभियान की शुरुआत एक आम के पौध का पौधा रोपणकर किया। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 35,000 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखते हुए एक पेड़ मां के नाम का स्लोगन देकर बुधवार की सुबह पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत करने का आवाहन किया।
नगर पंचायत मडियाहूं ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल की अध्यक्षता में और अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की देखरेख में किया। नगर अध्यक्ष रूकसाना ने पहला पौधा अपने निवास स्थान पर लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुरुआत कराया। उसके बाद सभी सभासद, नगर पंचायत कर्मचारी, अधिशासी अधिकारी निर्माणाधीन कान्हा गौशाला पर पहुंचे और बारी-बारी से एक-एक पेड़ लगाकर पौधरोपण किया। इस दौरान आम, अमरूद, सागौन, डिठोर समेत पूरे नगर पंचायत में सैकड़ों पौधों का पौधारोपण कर उसे जाली द्वारा सुरक्षित किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना के अलावा अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, सभासद राजेंद्र प्रसाद सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया, इजहार अहमद गुड्डू, राकेश कुमार गुप्ता, रवि मौर्य, पप्पू बनवासी, इकबाल, डॉ. अब्दुल वाहिद, अनिल साहू, बबलू सोनकर, कर्मचारी गुड्डू चौरसिया अनूप कुमार, मोहम्मद आरिफ राईन के अलावा समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, वैश फारूकी मौजूद रहे।
![]() |
Ads |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news