Jaunpur News: फरार अपराधी के घर पर चस्पा नोटिस

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर की उपस्थिति में प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह मय पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 122/25 धारा 103(1)/351(3)/61(2)/3(5) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर में नामजद अभियुक्त अरविन्द कुमार नागर उर्फ गोलू पुत्र पलटू राम नागर नि0 जगदीशपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर के विरूध्द मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी जनपद जौनपुर द्वारा जारी नोटिस 84 बीएनएसएस को समक्ष गवाहान नोटिस अभियुक्त उपरोक्त के घर सहज दृष्य स्थान मेन गेट पर मुनादी कराकर चस्पा की गयी तथा ग्रामसभा जगदीशपुर के सार्वजनिक स्थान पंचायत भवन के मुख्य गेट पर चस्पा किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने पर गुरुआशु को कायस्थ समाज ने किया सम्मानित

9thAnniversary,: Hotel Narendra Unit Of Mirch Masala डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें