Jaunpur News: 13 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक खुटहन के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में कुल 13 नफर अभियुक्तगण को 1.अर्जुन पुत्र होरीलाल 2.आशा पत्नी होरीलाल 3.उर्मिला पत्नी साहबलाल 4.उमेश कुमार पुत्र स्व0 वंशराज 5.सुरेखा पत्नी राजकेश 6.राधीका पत्नी उमेश 7.जोखन यादव पुत्र श्रीराम यादव 8.आशा पत्नी जोखन 9.नन्दनी पुत्री जोखन 10.अर्पित पुत्र जगदीश  11.ऊषा पत्नी जगदीश 12.चन्द्रकला पत्नी जगदीश  13.कुसुम पुत्री जगदीश गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

9thAnniversary: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें