Jaunpur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने पर गुरुआशु को कायस्थ समाज ने किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 जौनपुर के संरक्षक रवि कुमार श्रीवास्तव रिटायर बैंक मैनेजर निवासी हुसैनाबाद जौनपुर के बेटे गुरूआंशु श्रीवास्तव जिनका चयन लोक सेवा आयोग झारखंड में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है जिनको नियुक्ति पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री 15 अगस्त को देंगें। गुरूआंशु श्रीवास्तव के पीसीएस में मनोनयन पर आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 जौनपुर एवं अन्य कायस्थ संगठनो के लोगों ने उनके हुसैनाबाद आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया एवं साथ में  गुरूआंशु को योग्य पुत्र बनाने में उनकी माता पुष्पा श्रीवास्तव पिता रवि कुमार श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया।

कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु अध्यक्ष  ने कहा कि जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा कायस्थ समाज के बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है गुरुआंस ने कायस्थ समाज का सम्मान बढ़ाया। कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ उमाकांत श्रीवास्तव ने कहा कि जो बच्चे मन से पढ़ाई करते है उन्हें सफलता जरूर मिलती हैं। 

राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी कायस्थ समाज का व्यक्ति जिस किसी भी क्षेत्र में प्रगति करेगा उस हर कायस्थ का सम्मान कायस्थ महासभा 7235/संगत पंगत एवं सभी संगठन द्वारा मिलकर सम्मानित किया जाएगा। 

कायस्थ एकता मंच के जिला अध्यक्ष दयाशंकर निगम, कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष/राष्ट्रीय सचिव कायस्थ महासभा अजय वर्मा अज्जू ने कहा कि शिक्षा बच्चों को बहुत जरूरी हैं जो जीवन भर सम्मान देती हैं।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव सोनू, एवं युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एक समय था सरकारी नौकरी में ज्यादातर कायस्थ ही रहते थे आज पिछड़ रहे हैं बच्चों की पढ़ाई ही इसे पूरा कर सकती है। सम्मान समारोह में कायस्थ महासभा महिला शाखा की जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता आशुतोष श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव बबलू,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, युवा राष्ट्रीय अम्बरीष श्रीवास्तव,युवा जिला उपाध्यक्ष आर्यन श्रीवास्तव युवा जिला संगठन सचिव ओसी श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव आदि सैकड़ों चित्रांश बंधुओं ने शुभकामनाएं बधाई दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वीवी पैट वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

9thAnniversary: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें