Mumbai News: अखिल भारतीय गौरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष बने नितिन गुप्ता

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। युवा समाजसेवी तथा प्रखर भाजपा नेता नितिन गुप्ता को अखिल भारतीय गौरक्षा समिति का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौवंश के लिए चलाए जा रहे संरक्षण अभियान तथा सामाजिक कार्यों को मद्देनजर रखते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने नितिन गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। नितिन गुप्ता भाजपा कामगार मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष तथा मुंबई प्रभारी के साथ ही भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के मुंबई प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, साथ ही वे वैश्य समुदाय के व्यापारियों के कद्दावर नेताओं में भी शुमार हैं। 

अपनी नियुक्ति के लिए नितिन गुप्ता ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है। जिसके तहत गौ तस्करों पर कठोर कार्रवाई के साथ ही गौशालाओं व गौ पालकों को आर्थिक अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो, और इसका अधिकाधिक लाभ गौशालाओं को मिले, इसके लिए वे पूरी शिद्दत से प्रयास करेंगे। इस मुद्दे पर शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करने की बात कही है।

9thAnniversary: विकासखण्ड शाहगंज (सोंधी) के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें