Jaunpur News: ...और जब भरभराकर गिर गया दो सौ साल पुराना शिवाला

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। हरिहरपुर गांव स्थित 200 वर्ष पुराना शिवाला मंगलवार शाम देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। महात्म्य संजोए प्राचीन शिवाला गिरने की जानकारी होते ही देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई शिवाला गिरने से द्रवित नजर आया। बताते हैं कि करीब 200 वर्ष पहले शिवाला जिनकी जमीन में बना था, वह परिवार 1961 में अपनी पूरी जमीन बेच कर चला गया। इसके बाद पूजा अर्चना तो होती थी, लेकिन शिवाला का रखरखाव जिस प्रकार होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया। दिन प्रतिदिन जीर्ण शीर्ण होता चला। कुछ वर्ष पहले जीर्णोद्धार कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कतिपय कारणों से नहीं हो पाया। शाम को बिना आधी पानी अचानक शिवाला भरभराकर कर गिर गया। पुजारी यतीन्द्र कुमार दुबे, परमानंद पांडेय,अनिल कुमार ने बताया कि शिवाला दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना था। एकाएक गिर जाने से श्रद्धालु दुखी हैं। जन सहयोग से पुनः निर्माण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चकमार्ग काटने वाले के खिलाफ मुकदमा

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें