Jaunpur News: ...और जब भरभराकर गिर गया दो सौ साल पुराना शिवाला
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। हरिहरपुर गांव स्थित 200 वर्ष पुराना शिवाला मंगलवार शाम देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। महात्म्य संजोए प्राचीन शिवाला गिरने की जानकारी होते ही देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई शिवाला गिरने से द्रवित नजर आया। बताते हैं कि करीब 200 वर्ष पहले शिवाला जिनकी जमीन में बना था, वह परिवार 1961 में अपनी पूरी जमीन बेच कर चला गया। इसके बाद पूजा अर्चना तो होती थी, लेकिन शिवाला का रखरखाव जिस प्रकार होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया। दिन प्रतिदिन जीर्ण शीर्ण होता चला। कुछ वर्ष पहले जीर्णोद्धार कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कतिपय कारणों से नहीं हो पाया। शाम को बिना आधी पानी अचानक शिवाला भरभराकर कर गिर गया। पुजारी यतीन्द्र कुमार दुबे, परमानंद पांडेय,अनिल कुमार ने बताया कि शिवाला दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना था। एकाएक गिर जाने से श्रद्धालु दुखी हैं। जन सहयोग से पुनः निर्माण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चकमार्ग काटने वाले के खिलाफ मुकदमा
![]() |
विज्ञापन |