Jaunpur News: चकमार्ग काटने वाले के खिलाफ मुकदमा
अच्छे लाल यादव @ नया सवेरा
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयचन्दपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाए गए चकमार्ग को क्षतिग्रस्त कर अपनी निजी भूमि में मिलाने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। आरोपी संजय गिरी पुत्र लालजी गिरी के खिलाफ कोतवाली केराकत में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता विनय गिरी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर यह मामला आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज किया गया था। इसके संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से 19 जून को जांच के आदेश जारी किए गए थे। ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार और ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर की गई जांच में यह पुष्टि हुई कि चकमार्ग, जो कि प्राथमिक विद्यालय उदयचन्दपुर से कोट मरी माई तक बना था, को संजय गिरी ने अवैध रूप से काटकर अपने खेत में मिला लिया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एमपी में सड़क दुर्घटना में चालक की मौत
उन्हें मौखिक रूप से चेतावनी भी दी गई थी कि वह चकमार्ग को पुनः यथास्थान ठीक कराएं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने न सिर्फ चेतावनी की अवहेलना की, बल्कि 20 जून को शेष चकमार्ग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे अपने खेत में मिला लिया।इतना ही नहीं, आरोपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह धमकी दी कि 'जो चकमार्ग बचा है उसे भी काट दूंगा, देखता हूँ कौन रोक लेता है।' प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित दस्तावेज ग्राम प्रधान का पत्र, घटना की फोटो, चकबंदी लेखपाल की रिपोर्ट कोतवाली प्रभारी को प्रेषित किया गया। सचिव की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी अवनीश राय ने संजय गिरी के विरुद्ध सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं मनरेगा के अंतर्गत बने सार्वजनिक मार्ग को अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
![]() |
विज्ञापन |