Jaunpur News: एमपी में सड़क दुर्घटना में चालक की मौत
अच्छे लाल यादव @ नया सवेरा
थानागद्दी, जौनपुर। मध्य प्रदेश के मैहर अंतर्गत अमरपाटन बायपास के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक व क्लीनर की मौत हो गई, मृतक का शव घर आने पर कोहराम मच गया। चंदवक थाना क्षेत्र के उमरवार गांव निवासी इंद्रराज यादव 48 बर्ष पुत्र स्वर्गीय शोभनाथ अपना निजी आयशर ट्रक रखे थे जिसे स्वयं चलाते थे और साथ मे एक ट्रक क्लीनर गुलाम अली 50 वर्ष आजमगढ़ रहता था। सोमवार के सुबह में मैहर जिले के अमरापाटन थाना के बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी ट्रक मे पीछे से इंद्रराज यादव की ट्रक से टक्कर हो गया, जिससे ट्रक क्लीनर गुलाम अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक इंद्रराज को पुलिस ने गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर स्वजन घर से जाकर मृतक की पहचान कर शव घर लें आये। पत्नी ने बताया कि दुर्घटना के एक दिन पहले घर से ही ट्रक लेकर गये थे। इंद्रराज यादव के शव को देखकर पत्नी प्रभावती बेटे निखिल यादव और अतुल यादव का रो रोकर बुरा हाल हैं। स्वजनो ने अंतिम संस्कार केराकत घाट पर किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कम्मरपुर में ‘एक पौधा मां के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री
विज्ञापन |