Jaunpur News: कम्मरपुर में ‘एक पौधा मां के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री

Jaunpur News Energy Minister will participate in 'One Plant in the Name of Mother' program in Kammarpur

अवनीश पाण्डेय @नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को सुइथाकला क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। यह कार्यक्रम बृहद जन पौधरोपण अभियान 2025 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा सुबह 9 बजे लखनऊ से कार द्वारा रवाना होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते दोस्तपुर, सूरापुर होते हुए विकासखंड सुइथाकला परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कम्मरपुर गांव में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात वे बदलापुर के बटाऊबीर स्थित पीली नदी पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें