Jaunpur News: जिला बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी

Strategy for upcoming programs made in Jaunpur News district meeting

 रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के दरवेशपुर स्थित जेबी ग्रीन रिसॉर्ट में भाजपा जिला मछलीशहर की कार्ययोजना बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वृहद वृक्षारोपण, मतदाता पुनरीक्षण, और बूथ सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति तैयार की गई, साथ ही वर्तमान में चल रहे अभियानों की गहन समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का सत्यापन और अद्यतन करने का कार्य पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएं। इसके लिए प्रत्येक बूथ स्तर पर विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगी और नए मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, को जोड़ने पर फोकस करेंगी।

जिलाध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पूरे देश में जन-जागरूकता पैदा कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस अभियान में पूरे मनोयोग से जुड़ने और प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार पटेल, बृजेश सिंह, राकेश शुक्ला, मीना पटेल, कमलेश सिंह, महेंद्र प्रजापति, जयेश सिंह, श्यामदत्त दुबे, राजेश सोनकर, स्कन्द पटेल, शिवशंकर गुप्ता, पंकज सिंह, रजनीश चौबे, संतोष मौर्या, सुशील पटेल समेत सभी मंडल अध्यक्ष और अभियान संयोजक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक हफ्ते से अंधेरे में डूबा सिकरारा थाना

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें