Jaunpur News: स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शाहगंज ब्लाक के पीएमश्री उ.प्रा. विद्यालय चकराज सहावे (कक्षा 1 से 8) में स्कूल चलो अभियान और पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान प्रेरणादायक नारे लगाए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ...और जब भरभराकर गिर गया दो सौ साल पुराना शिवाला
गाँव में चौपाल लगाई गई और चौपाल में बच्चों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फार्म भरकर नामांकन किया और बच्चों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। नामांकित बच्चों को पुस्तक व कापी-पेन भी दी गयी। बीएसए, एबीएसए व शिक्षकों ने घास साफ कर , झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हुए अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। बीएसए ने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण, ये तीनों ही शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान हैं। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ला, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधान तबरेज़ पंकज सिंह, सै. मो. मुस्तफा, अशोक कुमार मौर्य, सहायक पटल विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, एसआरजी कमलेश यादव व अजय मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष तिलकधारी राजभर आदि सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।