Mumbai News: घाटकोपर में आयोजित की गई रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाला
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने तथा स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में संवाद और समन्वय को प्रोत्साहित करने हेतु ‘रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाला 2.0’ का आयोजन घाटकोपर स्थित त्रिधा बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस वर्ष की कार्यशाला की थीम थी – “वाद नहीं, संवाद चाहिए – समन्वय से ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ सुनिश्चित हो”। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ हुई, तत्पश्चात दिवंगत रुग्ण मित्रों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. सी. जी. शिवराम (पूर्व अध्यक्ष – एनईबीएस एवं उपाध्यक्ष – आईएमए महाराष्ट्र) उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: कैंसर रोगियों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
साथ ही सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, आरोग्य मित्र नागेबाबा परिवार से बाबासाहेब आंबेडकर समाजभूषण पुरस्कार प्राप्त सुभाषराव गायकवाड, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर, डाॅ. रोहित पांडे, डाॅ. वनिता पांडे, डाॅ. श्रुति हलदणकर, मनपा की सीडीओ साधना खाडे, प्रमोद नांदगांवकर, सत्यवान रेडकर तथा रुग्ण मित्र परिवार और सहयोगी संस्थाओं से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की, जिनमें गणेश पवार, रमेश चव्हाण, प्रशांत सावंत, धनंजय पवार, संतोष वेंगुर्लेकर, छाया भटनागर, हर्षल जाधव, दत्तात्रय सावंत, जय साटेलकर, गोविंद मोरे, दिना मिश्रा, श्रद्धा अश्टीवकर, एवं डाॅ. स्मिता तरे, ॲड. पूजा जाधव, विद्या केदारे, डाॅ. सविता पोटभरे, डाॅ. सुधीर जुवेकर आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन निरंजन आहेर एवं सचिन राणे ने किया तथा आनंद सरतापे ने छायाचित्रण की ज़िम्मेदारी निभाई।आभार प्रदर्शन विनोद साडविलकर द्वारा किया गया। इस आयोजन में लब्धी फाइनान्स ग्रुप के केतन पारेख का विशेष सहयोग सराहनीय रही। रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाला 2.0’ डॉक्टर दिवस के अवसर पर एक सकारात्मक सामाजिक पहल के रूप में संवाद, समर्पण और समन्वय की दिशा में एक सफल प्रयास सिद्ध हुई।
![]() |
Ads |