Jaunpur News: पहले दिन रोपे गए 1100 पौधे
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गुरुक्षेत्र फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान–2025 का शुभारंभ किया गया। अभियान के पहले ही दिन 1,100 पौधों का रोपण करके इस पावन कार्य का शुभारंभ किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। इस अभियान के अंतर्गत आम, वटवृक्ष, सहजन, आंवला, कंजी, शागौन, जामुन जैसे औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य केवल वृक्ष लगाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ पृथ्वी, शुद्ध वायु और हरित भविष्य सुनिश्चित करना है। हमारा भावनात्मक नारा–'एक पौधा– एक जीवन' और 'एक पेड़ माँ के नाम' लोगों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास है, ताकि यह कार्य एक जनआंदोलन का रूप ले सके। गुरुक्षेत्र फाउंडेशन आपके सम्मानित समाचार पत्र के माध्यम से जनमानस तक इस पुनीत प्रयास को पहुंचाने की अपेक्षा करता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक के धक्के से बाइक सवार घायल
![]() |
विज्ञापन |