Jaunpur News: पति-पत्नी ने खाया जहर, हालत गंभीर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पहसना गांव में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते एक दंपती ने जहर खा लिया। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। जहर खाने वाले दंपती की पहचान आदित्य कुमार (28 वर्ष) पुत्र राजाराम तथा उनकी पत्नी रेखा देवी (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो कमरे वाले मकान के एक कमरे को अंदर से बंद कर लिया और जहर खा लिया। काफी समय तक दरवाजा न खुलने पर आस-पास के लोगों को शक हुआ। झांककर देखने पर उन्हें स्थिति संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने तुरंत सिकरारा थाना अध्यक्ष को सूचना दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक के धक्के से बाइक सवार घायल
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दोनों को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को तुरंत मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पारिवारिक कलह को ही घटना का प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरे मामले की तहकीकात जारी है।
विज्ञापन |