Jaunpur News: सावन माह में दक्षिणा काली मंदिर में महिलाओं ने भोले शंकर गीत गाकर किया नृत्य
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर में सावन माह का प्रथम सोमवार के दिन राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के तत्वाधान में शिव शंकर गीत व पचरा नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भोलेनाथ व देवी माता रानी जी का पचरा गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया और महिलाओं ने देवी गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया। अंजना सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम सावन माह के हर सोमवार को किया जाएगा। दक्षिणा काली मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने आए हुए सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया।। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा के रमेश सिंह, विक्रम गुप्त, ओमप्रकाश जायसवाल, मनीष सोनकर, रेखा सिंह, विभा सिंह, सरिता सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, ममता सिंह, किरण सिंह व गीता तिवारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कसौधन समाज के अध्यक्ष का मनोनयन सर्वसम्मति से संम्पन