Jaunpur News: मडियाहूं पुलिस ने दो वारंटी किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ गिरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ के नेतृत्व में थाना मडियाहूँ पुलिस क्राईम टीम द्वारा वादी शम्भूनाथ मौर्य पुत्र स्व0 श्यामलाल मौर्या निवासी शुदनीपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर के लिखित प्रार्थना पत्र पर दिनांक-25.06.2025 को मु0अ0सं0 256/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसमे वादी का वीडियो कैमरा एवं फोटो कैमरा व 1 अदद मोबाईल वीवो वाई 35 व बैग मे रखा 1400 रुपये नगद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 23.06.2025 को बह्द ग्राम हिनौती से चुरा लिया गया था उक्त घटना के बाबत थाना स्थानीय पर गठीत क्राईम टीम के सहयोग से घटना मे शामिल अभियुक्तगण 1.करन राजभर पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना मड़ियाहू, जनपद जौनपुर 2.रामकेश सरोज पुत्र सभापति सरोज ग्राम सन्तोषपुर थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर को आज दिनांक 23.07.2025 समय करीब 07.30 बजे बह्द ग्राम चोरारी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया जमातलाशी मे अभियुक्त करन उपरोक्त के पास चोरी गयी मोबाईल तथा अभियुक्त रामकेश सरोज उपरोक्त के निशानदेही पर घर ग्राम सन्तोषपुर से चोरी गये कैमरा व कैमरा स्टैण्ड बरामदगी करते हुए सफल अनावरण किया गया तथा चोरी गये माल का शतप्रतिशत बरामदगी की गयी है तथा गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(5) बी.एन.एस. की बढोत्तारी की गयी । विधिक कार्यवाही की जा रही है।