UP News: बरेली बार एसोसिएशन के उपचुनाव में सचिव पद पर दीपक पांडेय 20 वोट से जीते

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के उपचुनाव में सचिव पद पर दीपक पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गौरव सिंह राठौर को कांटे के संघर्ष में 20 वोट से पराजित किया। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दीप्ति सक्सेना ने लोकनाथ को 625 वोट से हराया।

बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना 6 राउंड में पूरी हुई। पहले राउंड से ही दीपक पांडेय, गौरव सिंह राठौर, अंगन सिंह, अंतरिक्ष सक्सेना के बीच में जबरदस्त  मुकाबला नजर आया लेकिन हर राउंड तक दीपक पांडेय और गौरव सिंह राठौर एक दूसरे को शिकस्त देते दिखाई दिए। छठवें राउंड में दीपक पांडेय ने गौरव सिंह राठौर को 20 वोट से हराया।  

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मडियाहूं पुलिस ने दो वारंटी किया गिरफ्तार

दीपक पांडेय को 427 वोट मिलें। गौरव सिंह राठौर को 407, अंगन सिंह को 333, अंतरिक्ष सक्सेना को 228, डी डी पांडेय को 52, जितेंद्र गुप्ता 11, नजमा परवीन को 62, प्रदीप सकसेना को187, प्रदीप सिंह को 20, राकेश श्रीवासतव 21,शशि कांत तिवारी 45, सुनील वर्मा को 18, विनोद सिंह को 48 वोट मिले।  वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दीप्ति सक्सेना को 1248 वोट मिलें और लोकनाथ को 625 वोट मिलें। इस प्रकार दीप्ति सक्सेना 623 वोट से विजयी हुए। चुनाव परिणाम आते ही दीपक पांडेय वातावरण दीपक पांडेय जिंदाबाद से गूंज उठा। खास बात यह रही कि दीपक पांडेय ने वी पी ध्यानी अमर रहे के नारे लगाए। सचिव पद पर विजयी रहे दीपक पांडेय का कहना है उनकी प्राथमिकता बार और बेंच के बीच में तालमेल बैठाना है और अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करना है।

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें