Jaunpur News: स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज श्याम नगर चैनपुर नगौली सुजानगंज पर साइकिल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि बच्चे बच्चियां देश के भविष्य हैं, सभी लोगों को चाहिए बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए इनके मनोबल को बढ़ाएं इन बच्चे बच्चियों में शिक्षा के साथ-साथ घरेलू संस्कार भी होना चाहिए। गुरु से लेकर अपने बड़े छोटों का सम्मान किया करें। यही बच्चे आगे चलकर देश के भविष्य के निर्माण में अहम योगदान करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 298 बच्चे-बच्चियों को साईकिल, 1100 रुपये का चेक, बुक तथा मेडल दिया गया। क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारो को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विनय कुमार तिवारी, अखिलेश सिंह, पवन तिवारी, साहबलाल पांडे आदि लोगों की उपस्थिति रही। संचालन विद्यालय के संस्थापक संतोष द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य लोगों का विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिकरारा में चलती हुई बस बनी आग का गोला